More Hindi Stories  Posts
My Unseen Love 3


हाय फ्रेंड्स में खुशी बहुत दिन पहले मैं अपनी स्टोरी पोस्ट की थी पर पता नहीं एडमिन ने उसे पब्लिश क्यों नहीं किया
मेरी अब शादी हो चुकी है पर मेरी मैरिड वाइफ अच्छी नहीं चल रही है समझ नहीं आता कैसे भरोसा करूं किस पर नहीं पता नहीं लोग क्यों से करते हैं
हाथों में ना मेरे बीएफ से 2017 अप्रैल में ही ब्रेकअप हो गया था उसके बाद से मैं बहुत ज्यादा परेशान थी हां परेशान थी फिर मैं अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दे रही हूं फिर उसके 2 साल बाद मेरी शादी ठीक हो गई और मैंने शादी कर ली पर मेरी मैरिडलाइफ उतनी बिल्कुल भी अच्छी नहीं है
मैंने बहुत भरोसा किया था अपने हस्बैंड पर और उसने में भरोसा बहुत तोड़ा है
मैं अपनी लाइफ का सबसे सच बता दी
आखिर हमारा रिश्ता आगे मजबूत हो जाए
पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ यह सब बस टीवी में दिखाता है कुछ होता नहीं
शादी के बाद बहुत उम्मीद थी लेकिन क्या बताऊं

बात ये है कि की मैं मेरे ex ने जब रिश्ता तोड़ा तो मुझे मेरे मम्मी पापा की कसम भी दिलवा दी कि मै कभी उसे कोई कॉल या msg नहीं करुँगी तो क्या मैं कैसे मना कर सकती थी प्यार जो हुआ है उससे तो मैं भी बोली ठीक है यहि चाहते हो तो यहि सही
उसके बाद से no कॉल msg ना उसने की or ना मैंने
हा चाहती तो बहुत थी पर नहीं उसकी खुशी के लिए नहीं की और अपने मम्मी पापा का मान भी रखना पड़ता है ना
इसलिए मम्मी पापा के मर्जी से ही शादी की

ये बात भी सच है कि अपने bf से झगड़ा होने की बजह मैं ही थी
क्युकि मैं सोचती थी अगर मेरी शादी ठीक हो गयी aur ये मुझे नहीं भूल पाया तो इसके साथ साथ मुझे भी बहुत तकलीफ होगी और मेरी married life पर भी असर पड़ेगा
इसलिए मैं ऐसा झगड़ा की ताकि वो नफरत करे मुझसे और भूल जाये और मैं इसमे कामयाब हो भी गयी
पर ना जाने क्यू इतनी तकलीफ हुई
ऐसा लगा कि मेरी धड़कन मेरे दिल से अलग हो गयी

बहुत प्यार करती हू उससे आज भी और हमेशा करती रहूंगी
भले ही वो भूल गया मुझे पर मैं नहीं भूल सकती उसे
खुद को भूल सकती हू पर उसे नहीं
पर इसका मतलब ये नहीं कि मैंने शादी शुदा जिंदगी पर इसका असर पड़ने दिया
शादी से पहले अपने पति से बात करती थी वो बहुत अच्छे भी थे पर पता...

नहीं क्यू शादी के बाद वो बदल गए
मेरे घर वालों ने बहुत खर्च किया शादी मे
बहुत दिया पर फिर भी वो ताना मारते है
मेरे सास ससुर का भी व्यावहार ठीक नहीं है

हाँ ये भी है कि मेरे husband मुझे पढ़ा रहे हैं अभी
पर इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरी इज्जत ना करो
मुझे किसीके सामने डांट दो
मेरी बातों का वैल्यू ना करो
हर बार मुझे पैसों का ताना मारो की आपने मुझ पे इतना खर्च किया ये वो
मेरे पापा ने भी तो बहुत कुछ दिया है उसका क्या

हमारे बीच झगड़ा कुछ जादा ही बढ़ता चला गया कि वो मेरे घर वालों को भी उल्टा सीधा बोले
मुझे गुस्से मे बोले घर नहीं जाने देंगे तुम्हें
दोनों परिवारों मे विवाद भी बहुत हुआ
फिर कुछ दिन के बाद सब समान्य तो हो गया पर मेरा भरोसा टूट गया

पति पत्नी के बीच की आपस की बात भला किसको कोई बताता है क्या पर मेरे पति शादी के पहले से लेकर अभी तक कि सारी बातें अपनी माँ से शेयर करते है
मेरा इसी बात से झगड़ा हो जाता था

समझ रहे हैं ना husbabd wife की private बातें सारी अपने माँ को बताते और उनकी माँ भी हमारी बातें फैला देती है

मुझे बहुत कुछ सामना करना पड़ रहा है अपनी जिंदगी में
मैंने अपने पति पर भगवान से भी जादा भरोसा किया पर उन्होंने मान नहीं रखा मेरे भरोसे का
एक लड़की अपने मन की बात अपने पति को ही बताएगी ना कि पड़ोसी को
ये सब कुछ सहते हुए भी आगे बढ़ने की कोशिश कर रहीं हू ताकि अपना टीचर बनने ka सपना पूरा कर सकू

पर पता नहीं क्यू मुझे आज भी अपने प्यार पर भरोसा है
की वो आएगा
पता नहीं आप लोग मुझे गलत समझे या सही
पर मेरा दिल आज भी उसके लिए धड़कता है

तो फ्रेंड्स आप लोग बताए कि अपना सपना पूरा होने के बाद मुझे मेरे पति के साथ रहना चाहिए या फिर उसका इन्तजार करना चाहिए?
क्युकि उससे बात ना करने का वादा तो मैं की थी
पर अगर वो कभी msg या कॉल किया तो उसका जवाब मैं नहीं दूंगी ऐसा कुछ promise मैं नहीं की थी
Pls तुम जहा भी हो मुझसे बात कर लो एक बार और मुझे कुछ नहीं चाहिए तुमसे 😢

Submitted By:- Khushi

...
...



Uploaded By:breakup story
Uploaded By:Cute Love Story
Uploaded By:happy love story
Uploaded By:Hindi Love Story
Uploaded By:Indian Love Story
Uploaded By:pakistan love story
Uploaded By:Punjabi Love Story
Uploaded By:sad love story
Uploaded By:Urdu Love Story

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

One Comment on “My Unseen Love 3”

Punjabi Graphics

Indian Festivals

Love Stories

Text Generators

Hindi Graphics

English Graphics

Religious

Seasons

Sports

Send Wishes (Punjabi)

Send Wishes (Hindi)

Send Wishes (English)