






लम्बे इंतज़ार के बाद एप्पल ने अपना नया version ios14 को लांच कर दिआ है , एप्पल इवेंट में नए ios के साथ , watchos , macos को भी अपडेट किआ है , आइए जानते है की ios14 में क्या नए फीचर देखने को मिलेंगे ,
1. Widgets – सबसे से पहले जो एप्पल ने बढ़ा बदलाव किया है वह है होम स्क्रीन , अब आप होम स्क्रीन में विजेट का इस्तेमाल कर सकते है , जैसे के आप weather , कैलेंडर , नोट्स अति आद को होम स्क्रीन में ही देख सकते हो , इसके इलावा और कई विजेट एप्पल ने शामिल किए है , अगर आप अपने फोन पर इसका इस्तमाल करना चाहते हो तो स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करें , और उप्पर लेफ्ट में प्लस का बटन पर क्लिक करें , अब आपको विजेट दिखाई देंगे और अपने मन पसंद विजेट को स्क्रीन पर सेट कर लें , अभी सर एप्पल के ही विजेट आप इस्तेमाल क्र सकते हैं लेकिन आने वाले दिनों में थर्ड पार्टी अप्प्स भी इसका ऑप्शन देती नज़र आएंगी ,
वीडियो यहाँ देखे :
2. app library – अगर आप होम स्क्रीन को लेफ्ट को में स्वाइप करोगे तो सबसे आखिर में आपको app library दिखेगा , जिसमे आपके सरे अप्प्स एप्पल दुआरा केटेगरी में organize किये हुए मिलेंगे , आप नीचे को swipe करके अप्प्स की लिस्ट भी देख सकते हो , यह भी बहुत अच्छा फीचर है नए ios14 में ,
3. अब आप होम स्क्रीन के पेज को hide कर सकते हो , अब आप सोच रहे होंगे तो फिर एप्प का क्या होगा जो उस स्क्रीन पर डिस्प्ले होते है ? तो आपको बता दूँ के वह खुद ही App Libarary में Organize हो जायेंगे , आप को कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
4. Phone Call – यह फीचर जिसकी iphone users को बहुत लम्बे समय से तलाश थी , अब आप किसी भी कॉल को इग्नोर कर अपना काम क्र सकते है , पहले आपको फुल स्क्रीन का डिस्प्ले मिलता था जब कोई कॉल आता था और आपको उसका इंतज़ार करना पढ़ता था अगर आप कॉल को नहीं भी लेना चाहते तो , लेकिन अब्ब कॉल उप्पर नोटिफिकेशन की तरह आएगा , और आप उसको स्वाइप क्र सकते हो नीचे जा उप्पर की तरफ , नीचे में वह फुल स्क्रीन में आ जाएगा और उप्पर swipe करने पर hide हो जायेगा ,
5. Picture In Picture – यह फीचर भी काफी अच्छा है , अगर आप कोई वीडियो देख रहे हो और साथ में कोई मेल जा कुछ भी और काम करना हो तो आप वीडियो को होम स्क्रीन पर देख सकते हो , आप वीडियो कोई छोटा जा बढ़ा भी क्र सकते हो , यह फीचर यू ट्यूब प्रीमियम और नेटफ्लिक्स , एप्पल टीवी पर काम करेगा ,
6. Siri – कुछ बदलाव सीरी में भी किये गए है , अब सीरी भी फुल स्क्रीन में नहीं बल्कि नीचे उसका आइकॉन ही दिखाई देगा।
हमारी हिंदी लव स्टोरी एप्प
यहाँ कलिक कीजिये


